Nirogi Haryana Yojana 2024: हरियाणा सरकार ने एक और नई योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम Nirogi Haryana Yojana (निरोगी हरियाणा योजना) है. इस योजना के तहत राज्य के गरीब लोगों को सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज दिया जाएगा. मानों तो यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाली है. आइए अब जानते हैकी इस योजना का फायदा कैसे ले?
Nirogi Haryana Yojana 2024
योजना का नाम | निरोगी हरियाणा योजना |
किस सरकार द्वारा शुरू | हरियाणा सरकार |
लाभ | फ्री इलाज |
आधिकारिक वेबसाइट | nirogi.eupchaarharyana.org.in |
New Govt Scheme | जाने नई-नई योजना |
निरोगी हरियाणा योजना क्या है?
निरोगी हरियाणा योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाती है. आप इस योजना के द्वारा हेल्थ चेकअप भी कर सकते हैं जिनके रिकॉर्ड को सुरक्षा के लिहाज से डिजिटल रखा जाता है. इस योजना के तहत इलाज और हेल्थ चेकअप के लिए आपको अलग-अलग रंगों के ओपीडी कार्ड दिए जाएंगे.
अगर बात करें हेल्थ चेकअप की तो इसमें आंखों की जांच दांतों का इलाज बीपी शुगर सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को शामिल किया गया है. हेल्थ चेकअप की रिपोर्ट आशा वर्कर या नम के द्वारा दो दिनों के अंदर आपको दे दी जाएगी.
Nirogi Haryana Yojana की विशेषताए
- इस योजना के तहत रोगी की बीमारी का संपूर्ण खर्च का वहां हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा.
- ध्यान रहे कि यह योजना बिल्कुल फ्री है अगर आप इस योजना के तहत इलाज कर रहे हैं तो आपको अपनी अपनी जेब से एक भी रुपए नहीं देना है.
- इस योजना में दवाई के पैसे भी सरकार ही दे रही है. इसीलिए अपनी तरफ से खर्च न करें.
- खास बात यह है कि इस योजना के तहत आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में बार-बार चेक कर नहीं काटने पढ़ेंगे.
- इस योजना को आयु के हिसाब से 6 भागों में बांटा गया है.
- इस योजना में 32 चिकित्सा संस्थानों को शामिल किया गया है.
- यह स्कीम सभी जाति और वर्गों के लोगों के लिए शुरू की गई है.
योजना के लिए आवश्यक पात्रता
हरियाणा सरकार की निरोगी स्कीम के तहत मुफ्त इलाज के लिए इस योजना का पात्र होना भी जरूरी है. जिसके लिए निम्न पात्रता रखी गई है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है. केवल और केवल प्रदेश के नागरिक ही इस योजना के लिए पत्र होंगे.
- साथ ही इस योजना के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है.
जरूरी कागजात
प्रदेश सरकार की निरोगी योजना का लाभ लेने की लिए आवश्यक कागजात का होना बहुत जरूरी है. जिनका विवर्ण नीचे किया गया है.
- फ़ैमिली आईडी या परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
आवेदन करे निरोगी हरयाणा योजना में
अगर आप निरोगी हरयाणा योजना में आवेदन करना चहाते है तो आपको कही भी अलग से आवेदन करने की जरूरत नही है. सरकार की निरोगी योजना में कर्मचारियों की एक बड़ी टीम का गठन किया गया है. यहाँ तक की यह टीम घर-घर जाकर मुफ्त चिकित्सा और चेकअप करती है. अगर चेकअप के दौरान परिवार के किसी सदस्य में कोई बड़ी बीमारी का पता चलता है तो उसके इलाज के लिए भी सरकार पूरा खर्चा ठाएगी.
Kaithal to sakra and136021