January 23, 2025

Haryana Happy Card Yojana: सरकार की इस योजना से हर साल रोडवेज में करे फ्री यात्रा, यहा जाने पूरी जानकारी

Haryana Happy Card Yojana

Haryana Happy Card Yojana 2024: केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर देशवासियों के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है. आज हम आपको एक नई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हरियाणा सरकार ने हाल ही में शुरू किया है. दोस्तों इस योजना का नाम हैप्पी कार्ड है. यह योजना हरियाणा रोडवेज फ्री यात्रा से संबंधित है. इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने एक नया पोर्टल भी शुरू कर दिया है जिस पर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है. इस योजना के कार्ड से आप हरियाणा रोडवेज बस में फ्री सफर कर सकते है और यात्रा के लिए आपकी जेब से एक भी पैसा नही लगने वाला है. इस योजना से 22.89 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा जाएगा. अब प्रदेश सरकार ने एक नई घोषणा के माध्यम से हैप्पी कार्ड लाभार्थियो की संख्या में इजाफा कर दिया है. अब यह कार्ड विधार्थियों को भी दिया जाएगा. हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना के बारे में सब कुछ जाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Haryana Happy Card Yojana

योजना का नामHaryana Happy Card Yojana
किस सरकार द्वारा शुरू हरियाणा सरकार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hrtransport.gov.in

हैप्पी कार्ड योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हैप्पी कार्ड योजना एक नई योजना है जो हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा से संबंधित है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy Card Yojana) के तहत राज्य के गरीब लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज बस में हर वर्ष 1000 किलोमीटर फ्री यात्रा की घोषणा कर दी है.

आवेदन और शर्ते

राज्य में जिन लोगों के परिवारों की वार्षिक आय 1 लख रुपए या इससे काम है वह इस योजना के पात्र होंगे. जो भी परिवार इस योजना के पत्र होगा उनके मोबाइल नंबर पर सरकार की तरफ से Happy Card Eligibility का मैसेज भेजो जाएगा. फिर आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं या आप डाइरेक्ट हैप्पी कार्ड की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है.

जब आपका हैप्पी कार्ड बन जाएगा तब आप अपने जिले के बस डिपो से कार्ड को ले सकते है. लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर आए हुए हैप्पी कार्ड योजना के मैसेज में सीक्वेंस नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ती हैं. इसके लिए अलग से 50 रुपए का शुल्क भी लिया जाता है और साथ ही अपने आधार की एक फोटोकॉपी को साथ ले जाए.

आवश्यक पात्रता

प्रदेश सरकार की हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी पात्रता एवं शर्ते रखी गई है. जोकि इस प्रकार है –

  • आवेदन करने वाले परिवार और उसके सदस्यों को हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है.
  • परिवार के पास परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी होना भी आवश्यक है.
  • जो भी परिवार हैप्पी कार्ड योजना का लाभ लेना चाहता है उनकी वार्षिक आय 1 लख रुपए या इससे कम होने चाहिए.
  • अगर कोई परिवार अंत्योदय श्रेणी में आता हैं, तो उस परिवार को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इन परिवारों के लिए कार्ड की लिमिट 1000 किलोमीटर रखी गई है.
  • हाल ही में राज्य सरकार ने 60% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी हैप्पी काट देने की घोषणा कर दी है. यानी आप विद्यार्थियों को भी हैप्पी कार्ड मिलेगा जिसकी लिमिट 500 किलोमीटर रखी गई है.
  • हैप्पी कार्ड के लिए सभी जानकारी को परिवार पहचान पत्र से लिया जाएगा इसीलिए ध्यान रखे की आपके परिवार पहचान पत्र में कोई भी खामी न हो, वरना आप आवदेन नही कर पाएंगे.

जरूरी कागजात

कागजात बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते हैं. हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जिनकी पूरी लिस्ट नीचे गई है –

  1. परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर

Happy Card Apply Online

Happy Card Apply Onlineआवेदन करे
New Govt Schemesजाने नई-नई योजना

Abhishek Mehroliya

My self Abhishek Mehroliya from Haryana. I have 8 Years experience in Digital Web Media. I have worked many websites - Rewarilive.in, Livebreaking.in, Haryanaekhabar.com, Livebharatupdate.com, Timesbull.com, Todaysamachar.in, Jilekinews.com, subhashyadav.org, newzrajasthan.com etc.

View all posts by Abhishek Mehroliya →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *