HBSE News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से पास होने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी खबर आ चुकी है. हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने मार्च 2024 में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मार्कशीट को लेकर जानकारी दे दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा बोर्ड भिवानी द्वारा मार्च 2024 में ली गई 10वीं कक्षा की परीक्षा के प्रमाण पत्र, माइग्रेशन तथा कंपार्टमेंट मार्कशीटो को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में भेजा जा रहा है.
बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी
हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी. पी. यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी सेकंडरी विद्यालय, गुरुकुलो तथा विद्यापीठों के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र, माइग्रेशन तथा कंपार्टमेंट की मार्कशीट को जिला शिक्षा अधिकारी बोर्ड कार्यालय से 11 जुलाई को सुबह 11:00 से शाम 5:00 तक तथा 12 जुलाई को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं. उन्होंने इसी कड़ी में आगे बताया है कि प्रमाण पत्रों का वितरण भिवानी बोर्ड मुख्यालय के कमरा नंबर 44 से किए जाएंगे
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि विद्यालयों के मुखिया स्वयं बच्चों के प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं, उसे स्कूल स्कूल के अध्यापक या अप्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत किया जाए तथा उसे अध्यापक या प्राध्यापक के पास मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया गया प्राधिकरण पत्र जरूर होना चाहिए अन्य नहीं तो उनको प्रमाण पत्र नहीं दिए जाएंगे. इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी.
हरियाणा ओपन बोर्ड की मार्कशीट
ओपन बोर्ड के बच्चों के प्रमाण पत्रों को उनके पेट पर डाक के द्वारा भेजा जाएगा. अगर किसी भी कारण के चलते रगुलर स्कूल के शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो उसे स्थिति में आगामी तारीख पर बोर्ड मुख्यालय से प्रमाण पत्र को प्राप्त किया जा सकता है.