January 22, 2025

About Us

सरकारी योजना ज्ञान www.sarkariyojanagyan.xyz वैबसाइट में आपका स्वागत है. इस साइट पर आपको सरकारी योजना से संबन्धित सभी जानकारी देखने को मिल जाती है. यहा पर आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी नई-नई योजनाए भी मिलेगी.

दोस्तों हमारी इस वैबसाइट सरकारी योजना ज्ञान में आपको योजना अपडेट और स्टेटस का भी ताजा समाचार देखने को मिलने वाला है. साथ ही यही पर ही योजना का फॉर्म कैसे भरे या योजना में’ आवेदन कैसे करे की भी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है.

इस वैबसाइट का उद्देश्य यह है की देश और राज्य में चलने वाली सरकारी योजना से देश के सभी नागरिकों को अवगत कराना है और उन्हे इन योजनाओ का लाभ भी दिलाना है.

हमारा पता – ग्राउंड फ्लोर, JMD टावर, जैन सभा, नजदीकी नया बस स्टैंड रेवाड़ी, हरियाणा – 123401